Placeholder canvas

किसान जल्द से जल्द काट लें गेहूं की फसल, मौसम विभाग की चेतावनी, 21 से 24 अप्रैल तक होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों में चिलचिलाती धूप के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है और भयंकर गर्मी के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगी है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 21 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। आपको बता दें कि बारिश होने के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को तपिश से राहत मिलेगी।

21 अप्रैल की बारिश के बाद 22 अप्रैल तक राहत बनी रहेगी. उसके बाद तापमान फिर से चढ़ना शुरू होगा।

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गर्मी के सीजन की पहली बारिश 21 अप्रैल को संभव है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक बारिश होगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं।

22 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इस दिन भी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे उपर ही दर्ज किया जा रहा है। रविवार के दिन कानपुर और झांसी का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील किया है कि वह जरूरी काम से ही बाहर निकले बेवजह बाहर ना निकले। सरकार ने सीजनल बीमारी को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है और दूसरी तरफ कोरोनावायरस भी एक बार फिर से बढ़ने लगा है। लखनऊ गोरखपुर बरेली झांसी समेत कई जिलों में बारिश के आसार मौसम विभाग ने जारी किए हैं।

आपको बता दें कि अचानक मौसम में आये बदलाव से बारिश की आशंका से किसान परेशान हैं। अगर बारिश हुई तो फसलों का नुकसान लगभग तय है। किसानों के दर्द का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आसमान में बादल घिरते ही किसान आसमान की तरफ निहारने लगते हैं