Placeholder canvas

मारुति डिजायर का बोलबाला, होंडा और ह्यूंदै की कारों को पछाड़ा

भारत में हैचबैक और एसयूवी के मुकाबले सेडान कारों की बिक्री कम होती है, लेकिन जो लोग लग्जरी और कंफर्ट पर जोर देते हैं, वे सेडान खरीदने पर ज्यादा जोर देते हैं। सेडान सेगमेंट में लोगों के पास कई तरह के सस्ते और महंगे ऑप्शन हैं।

इंडियन मार्केट में सेडान सेगमेंट में लंबे समय से मारुति सुजुकी डिजायर का बोलबाला है और पिछले महीने, यानी जुलाई 2022 में भी डिजायर ने टाटा टिगोर, ह्यूंदै औरा, होंडा सिटी, अमेज, स्कोडा स्लाविया समेत अन्य पॉपुलर कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग सेडान कार का खिताब बरकरार रखा। आप भी देखें कि भारत में किन-किन सेडान कारों की कितनी यूनिट पिछले महीने बिकी है?

टाटा टिगोर की बिक्री में जबरदस्त उछाल
भारत में बेस्ट सेलिंग टॉप 10 सेडान कारों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति डिजायर की कुल 13,747 यूनिट बिकी है और यह 31 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ के साथ है। दूसरे नंबर पर टाटा टिगोर रही, जिसकी कुल 5433 यूनिट बिकी है। यह 232 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। बीते जुलाई में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार ह्यूंदै औरा रही, जिसकी कुल 4018 यूनिट बिकी है। चौथी बेस्ट सेलिंग कार होंडा सिटी रही, जिसकी कुल 3149 यूनिट पिछले महीने रही। इसके बाद होंडा अमेज का नंबर रहा, जिसकी 2767 यूनिट पिछले महीने बिकी है। स्कोडा स्लाविया पिछले महीने छठी बेस्ट सेलिंग सेडान रही, जिसकी कुल 1895 यूनिट बिकी है।

स्कोडा की पॉपुलर सेडान कारें
भारत में बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की जुलाई 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो ह्यूंदै वरना सातवें नंबर पर रही, जिसकी 1870 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सिआज रही, जिसकी 1379 यूनिट बिकी है। फॉक्सवैगन वर्टुस की पिछले महीने 1338 यूनिट बिकी है। स्कोडा ऑक्टाविया पिछले महीने 10वीं बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी कुल 231 यूनिट बिकी है। इसके बाद स्कोडा सुपर्ब की 147 यूनिट, टोयोटा कैम्री की 63 यूनिट, स्कोडा वेंटो की 42 यूनिट, महिंद्रा ई-वरीटो की 8 यूनिट बिकी है। पिछले महीने स्कोडा रैपिड और ह्यूंदै एलेंटा की एक भी यूनिट नहीं बिकी।