Lalbaugcha Raja 2024: 'लालबाग चा राजा' को अनंत अंबानी ने दान किया 20 किलो सोने से बना मुकुट, जानिए कीमत

Lalbaugcha Raja 2024: ‘लालबाग चा राजा’ को अनंत अंबानी ने दान किया 20 किलो सोने से बना मुकुट, जानिए कीमतगणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू होने के साथ ही मुंबई समेत पूरी दुनिया में प्रसिद्ध ‘लालबाग चा राजा’ की पहली झलक कल गुरुवार शाम को देखने को मिली. इस मौके पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani ने एक मुकुट ‘लालबाग चा राजा’ को दान किया.

बेहद खास है ‘लालबाग चा राजा’ का मुकुट

अनंत अंबानी द्वारा दान किए गए इस मुकुट की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, इस मुकुट को बनाने के लिए 20 किलो सोने का इस्‍तेमाल हुआ है. अनंत अंबानी द्वारा दान किए गए सोने की मुकुट की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गुरुवार को ‘लालबाग चा राजा’ की मूर्ति का अनावरण किया गया, जिसके बाद 20 किलो के सोने का मुकुट ‘लालबाग चा राजा’ को पहनाया गया. यह मुकुट अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से दान में दिया गया था. अनंत अंबानी और पूरा अंबानी परिवार पिछले कई सालों से ‘लालबाग चा राजा’ मंडल से जुड़ा हुआ है और वे लालबाग चा राजा की विसर्जन यात्रा में भी हिस्सा लेते हैं.

अंबानी फैमिली की भक्ति देख होता है गर्व

‘लालबाग चा राजा’ मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा कि कल 20 किलो का सोने का मुकुट दान में अंबानी फैमिली की तरफ से लाया गया है. पहली झलक के बाद राजा को यह मुकुट पहनाया गया. अंबानी परिवार लंबे समय से मंडल से जुड़ा हुआ है और गणपति बप्पा के प्रति उनकी भक्ति देखकर हमें गर्व महसूस होता है. वे अक्‍सर इस उत्‍सव में शामिल रहते हैं.

बहुत धार्मिक है अंबानी परिवार

अनंत अंबानी ने कुछ समय पूर्व एक इंटरव्‍यू में बाताया था कि वे एक वर्ल्ड-क्लास बिजनेस परिवार होने के अलावा, वे सभी बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक हैं और सनातन धर्म में आस्था रखते हैं. अनंत ने बताया, ‘मेरे भाई बहुत बड़े शिव भक्त हैं. मेरे पिता भगवान गणेश की पूजा करते हैं. मेरी मां नवरात्रि में पूरे नौ दिन व्रत करती हैं. मेरी दादी भी श्रीनाथ जी की भक्त हैं. मेरे परिवार में हर कोई भगवान का भक्त है. हमारे पास जो भी है सब उनका ही दिया हुआ है. हमारा विश्वास है कि ईश्वर हर जगह है, आपमें और मुझमें है. मेरा पूरा परिवार सनातन धर्म को मानता है.’

Lalbaugcha Raja 2024 Live Video

YouTube video

गौरतलब है कि अंबानी फैमिली को अक्‍सर धार्मिक कार्यों में देखा जाता रहा है. एक बिजनसे फैमिली होने के साथ ही परोपकारी कामों के लिए ये परिवार दिल खोलकर दान करता है. राम मंद‍िर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अंबानी परिवार शामिल हुआ था. मुकेश अंबानी की फैमिली को आए दिन मंदिरों के दशर्न और पूजा अर्चना करते हुए देखा जाता रहा है.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.