Placeholder canvas

6 महीने बाद फॉर्म में लौटे कोहली, एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आखिकार फॉर्म में लाैट ही आए। कोहली ने करीब छह महीने बाद इंटनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़कर फॉर्मे में लौटने के सबूत दे दिए हैं। उन्होंने दबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबले में 59 रनों की नाबाद अर्धशकीय पारी खेली। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले में 34 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने अब हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 40 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।

कोहली एशिया कप 2022 में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कुल मिलाकर पुरुषों के टी20 एशिया कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक था। इसके साथ ही कोहली के T20I क्रिकेट में 31 बार 50+ स्कोर हो गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 बार 50+ स्कोर हैं। कोहली के अलावा सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद अब फैंस के साथ याथ दिग्गज भी कोहली को सलाम कर रहे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा कि विराट काेहली अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा अंजूम चोपड़ा ने कहा, “‘विराट….क्या शानदार अर्धशक है। शाबाश।” वहीं, अमित मिश्रा ने लिखा कि जंगल में इसलिए सन्नाटा है क्योंकि किंग इज बैक।