कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) में सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार भी अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को शिवमोगा में आयोजित एक जनसभा में कर्नाटक को यह विश्वास दिलाया कि राज्य के विकास के जरिए वे यहां की जनता का कर्ज चुकाएंगे।
शिवमोगा ग्रामीण में उन्होंने कहा, ‘शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है…मैं कर्नाटक का विकास (Karnataka Elections 2023) करके आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
यह भी पढ़ें: मार्केट में दोबारा गदर मचाने आ रही नई Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बीजेपी सरकार हमारी पुरातन संस्कृति को विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी है। लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टिकरण की ही राजनीति की। कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ दिया या फिर विवादों में रहने दिया।
कांग्रेस को ‘85 प्रतिशत कमीशन’ वाली पार्टी करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने कभी देश के नौजवानों के बारे में नहीं सोचा और यह भाजपा की ही सरकार है, जिसके रहते पिछले नौ साल में देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना और हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय बना। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पांच साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। यानी हर साल दो लाख नौकरियां। कांग्रेस का यह झूठ पकड़ लिया गया है। वह कैसे लोगों को धोखा दे रही है, इससे पता चलता है।”
प्रधानमंत्री ने दावा किया, “कर्नाटक में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में… ऐसा समय जब पूरी दुनिया महामारी के संकट से जूझ रही थी… हर साल 13 लाख से ज्यादा औपचारिक नौकरियां दीं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां जिस प्रकार की हैं, उससे निवेशक कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे, क्योंकि निवेश बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, उसे कांग्रेस बंद करना चाहती है।
Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी ने किया भव्य रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक निकाला गया यह रोड शो करीब डेढ़ घंटे तक चला।
प्रधानमंत्री मोदी ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रोड शो का आगाज किया, जो कि पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार थे।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.