कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnatak Election) में प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी हो रही है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान ‘धार्मिक’ नारे लगाए, जहां 10 मई को मतदान होना है।
एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए पवार (Sharad Pawar) ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnatak Election) के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए। हमने धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को स्वीकार कर लिया है। जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है।’
कर्नाटक चुनाव में जीतेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं।’ कर्नाटक चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए पवार ने कहा कि वहां कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 5-6 राज्यों में सत्ता में है, जबकि बाकी राज्यों में गैर-भाजपा सरकारें हैं।
यह भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में बोले PM Modi- कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी, लोगों ने पकड़ा उसका झूठ
उन्होंने कहा, ‘मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, कांग्रेस कर्नाटक (Karnatak Election) की सत्ता पर काबिज होगी। जहां तक पूरे देश की बात है तो बीजेपी कहां है? क्या केरल में बीजेपी है? तमिलनाडु में है? मैंने आपको कर्नाटक के बारे में बताया है। क्या तेलंगाना में बीजेपी है? आंध्र में है? महाराष्ट्र में सिर्फ एकनाथ शिंदे के पाला बदलने की वजह से वे सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे।’
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnatak Election) 10 मई को होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। पवार ने हाल ही में एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के आग्रह पर फिर से पद पर बने रहने पर सहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कांग्रेस के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई और बीजेपी ने सत्ता हथिया ली। पवार ने कहा, ‘राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और बंगाल में भाजपा नहीं है। यदि आप देश के पूरे मानचित्र को देखें, तो केवल पांच से छह राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं और शेष राज्यों में गैर-भाजपा सरकारें हैं।’
लोकसभा के लिए तैयारी करे MVA
पवार ने कहा कि वह मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को लेकर भविष्यवाणी नहीं कर पाएंगे कि अगले साल के लोकसभा चुनावों में क्या होगा। लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को लेकर पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा कि अगर तीनों पार्टियों (एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना) को लगता है कि चुनाव निर्धारित समय से पहले होंगे तो उन्हें सीटों के बंटवारे पर चर्चा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: मार्केट में दोबारा गदर मचाने आ रही नई Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक
नीतीश को समर्थन
राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता को लेकर शवार ने कहा कि यह सभी की इच्छा है। पवार ने कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ राज्यों का दौरा किया है। हम सब इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि इसी सोच के साथ कैसे आगे बढ़ें और चुनाव के जरिए देश में बदलाव लाएं। इन सभी प्रयासों को मेरा पूरा समर्थन है।’
रत्नागिरी जिले के बारसु गांव में चल रहे आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर, जहां स्थानीय लोगों का एक वर्ग एक बड़ी तेल रिफाइनरी परियोजना का विरोध कर रहा है, पवार ने कहा, ‘मैं वहां जाने का इच्छुक हूं, लेकिन यह तय होगा कि मुझे कब और कैसे समय मिलेगा।मैंने बारसू ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। मैं विशेषज्ञों के साथ एक और बैठक करूंगा।’
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.