IPL 2025 Start Date: आईपीएल 2025 के आयोजन से पहले BCCI ने इस साल के मेगा ऑक्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले इस मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कुल 1574 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनपर बोली लगाई जाएगी.

इस बार IPL 2025 Auction में 10 फ्रेंचाइजियां भाग लेंगी. लिस्ट में अधिकतर युवा खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन कुछ ऐसे अनुभवी नाम भी हैं, जिन्होंने एक दशक से क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाई है. इसके साथ ही, क्रिकेट फैंस के मन में आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत को लेकर कई सवाल थे, जिनका जवाब अब BCCI ने दे दिया है.

IPL 2025 का पहला मैच कब होगा?

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों को ईमेल के जरिए आईपीएल 2025 के सीजन की तारीखों का खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस सीजन का अंतिम मैच 25 मई को होगा.

दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत इस बार 9 दिन पहले होगी, जो कि 2024 के मुकाबले जल्दी हो रहा है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 23 मार्च से हुई थी, जबकि 2025 सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी. इसकी वजह से 18-19 जून को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को माना जा रहा है.

BCCI ने किया तीन सीज़न की तारीखों का ऐलान

बीसीसीआई ने न सिर्फ आईपीएल 2025 की तारीखों का खुलासा किया है, बल्कि 2026 और 2027 के सीज़न की तारीखें भी घोषित की हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च को होगी, और समापन 31 मई को होगा. वहीं, 2027 में आईपीएल की शुरुआत 14 मार्च से होगी, और यह 30 मई तक चलेगा.

IPL 2025 Auction सऊदी अरब में

आईपीएल 2025 की तैयारियों के तहत, फ्रेंचाइजियों के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा. IPL के आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के अनुसार, 1574 खिलाड़ियों ने इस नीलामी में अपना नाम रजिस्टर किया है. इस सूची में से जल्द ही अंतिम शॉर्टलिस्ट की जाएगी. इस ऑक्शन में कुछ बड़े नाम जैसे केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं, जिनपर टीमें अच्छे दांव खेल सकती हैं.

आईपीएल 2025 सीज़न के लिए फ्रेंचाइजियों और फैंस को इंतजार है कि कौन से खिलाड़ी किस टीम में शामिल होंगे और इस बार किस खिलाड़ी को कितना बड़ा दांव मिलेगा.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.