IPhone 16 and iPhone 16 Plus: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने अपना नया आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस लॉन्च कर दिया है. लांच के साथ ही दोनों फोनों की प्री बुकिंग 13 सितंबर से एप्पल की वेबसाइट पर की जा सकेगी. इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल स्टोर में भी इस फोन की बुकिंग की जा सकेगी.
IPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्या है नया
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एप्पल ने A18 बायोनिक दिया है, एप्पल के इन दोनों आईफोन की बुकिंग 10 सितंबर से ऑनलाइन एप्पल वेबसाइट और ऑनलाइन एप्पल स्टोर साकेत दिल्ली और मुंबई के स्टोर में शुरू हो जाएगी. एप्पल ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर दिया है.
आईफोन 16 और 16 प्लस में मिलेगा कैमरा कंट्रोल
आईफोन 16 और 16 प्लस में 16MP और 18 MP का कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही इन दोनों ही आईफोन में इंटेलिजेंस कंट्रोल कैमरा फीचर मिलेगा, जिसके जरिए आप प्रोफेशनल कैमरा न जानते हुए भी बेहतरी फोटो सकेंगे.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमत
एप्पल ने इस बार आईफोन 16 को भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 67081 रुपए में लॉन्च किया है, अमेरिका में इसे 799 डॉलर में लॉन्च किया है. जबकि आईफोन 16 प्लस को भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 75476 रुपए में पेश किया है. अमेरिका में आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर में पेश किया गया है.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एप्पल ने 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन दी है. इसके साथ ही आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में आपको नेक्स्ट जनरेशन पोर्टेनिक विद फोकस एंड डेप्थ कंट्रोल फीचर दिया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के जरिए आप मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते है. साथ ही दूर के फोटो को डेप्थ कैमरा विद ऑटोफोकस कर सकते हैं
मिलेगा सेटेलाइट फीचर
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में पिछले आईफोन की तरह सेटेलाइट फीचर मिलेगा. आईफोन 15 में जब सेटेलाइट फीचर पेश किया गया था तो कंपनी ने इसे केवल अमेरिका में रोलआउट किया था, लेकिन इस बार सेटेलाइट फीचर 17 देशों में पेश किया गया है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.