IMG 18042022 163055 800 x 400 pixel
IMG 18042022 163055 800 x 400 pixel

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण (Corona New Cases in NCR) की दर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

खासकर, बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के तहत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना केस में वृद्धि होने लगी। बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

गाजियाबाद और नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य किया गया। राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

लखनऊ में कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर

राजधानी लखनऊ में आरटीपीसीआर टेस्ट में कारोना संक्रमितों की दर में इजाफा होने के बाद कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोविड प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला लिया है। कोरोना के मामले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहे हैं।

इन इलाकों से लखनऊ आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से बैंक, इंश्योरेंस, फाइनांसियल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और विदेशों से आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से टेस्टिंग कराई जाएगी। शिक्षण संस्थान, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी और फैकल्टीज में फोकस सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है।

लक्षण वाले बच्चों को स्कूल न भेजें

नोएडा जिला प्रशासन ने लक्षण वाले बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को कहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अब तक इंफेक्टेड हुए बच्चों के फेफड़ों में इन्फेक्शन नहीं मिला है। बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि अगर किसी स्टूडेंट में कोविड के लक्षण मिलते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को 1800492211 नंबर पर सूचना दें। सभी स्कूल, कॉलेजों में हेल्प डेस्क अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसी बच्चे में कोविड लक्षण लगे तो उन्हें स्कूल आने से रोकें। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि स्कूलों में कोरोना के मामले आते ही जानकारी दें।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई है चिंता

यूपी में कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 115 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि, इससे पहले 135 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.