Haryana Elections 2024: हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 67 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. अब इस लिस्ट के बाद से बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है.
शुरू हुई बगावत
दरअसल, रतिया विधानसभा से बीजेपी ने मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया. इसके बाद विधायक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. रतिया सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को चुनावी मैदान (Haryana Elections 2024) में उतारा है.
विधायक लक्ष्मण नापा ने टिकट कटने के ठीक बाद प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को पत्र लिखा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में नापा ने लिखा, वह बीजेपी कि वह बीजेपी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहे हैं.
बता दें कि फतेहाबाद के रतिया विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्मण नापा ने ही पहली बार बीजेपी को इस सीट पर जीत (Haryana Elections 2024) दिलाई थी. यहां से वह 2019 में 1216 वोटों से जीते थे. इससे पहले बीजेपी इस सीट पर कभी नहीं जीती थी. 2009 में यह विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था.
ये भी पढ़ें : ‘नेताजी’ की बहू को योगी सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अपर्णा यादव बनी UP महिला आयोग की उपाध्यक्ष
Haryana Elections 2024: पूर्व मंत्री ने भी दिया इस्तीफा
दूसरी तरफ पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज ने भी बीजेपी से इस्तीपा दे दिया है. वह हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे. पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज करनाल की इंद्री विधानसभा से टिकट चाह रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. कर्णदेव कंबोज ने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है.
2014 से 19 तक मंत्री रहे थे कंबोज
कर्णदेव कंबोज 2014 में चुनाव जीते थे और खट्टर सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे. लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कर्ण देव कंबोज ने अपने इस्तीफे में लिखा कि बीजेपी अब दीन दयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पार्टी नहीं रही और ऐसे में वह प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी ओबीसी मोर्चा हरियाणा अपने पद तथा बीजेपी के सभी अन्य पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में नुकसान करने वाले गद्दारों को तव्वजो दी जाती है.
गुरुग्राम में भी विरोध की तैयारी
गुरुग्राम विधानसभा से मुकेश शर्मा की टिकट की चर्चा के बीच बीजेपी में बगावत की शुरुआत हो गई है. यहां पर बीजेपी नेता नवीन गोयल ने कहा कि टिकट (Haryana Elections 2024) नहीं मिली तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा. उन्होंने गुरुग्राम में पैदल यात्रा निकाल लोगो ने समर्थन मांगा है. अभी इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान बीजेपी ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक टिकट की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है और वह 6 साल से गुरुग्राम के लोगों की सेवा कर रहे हैं.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.