Placeholder canvas

हार्दिक ने एक ओवर में दिए पाक को दो बड़े झटके, पाक की आधी टीम लौटी पवेलि

एशिया कप में आज खेले जा रहे पाकिस्तान और भारत के बीच मेगा मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान को हार्दिक पाड्या ने नियमित अंतराल पर दो झटके दिए है.

13वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने इफ्तिखार को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हार्दिक की बाउंसर से चकमा खा गए इफ्तिखार. वह पुल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद किनारे पर लगकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में गई. 22 गेंदों में 28 रन बनाकर वह लौट गए. पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए चुना है, तो बड़े फैसल के तहत भारत ने पंत की जगह कार्तिक को इलेवन में जगह दी है. चलिए आप दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर डाल लें:

भारत:  1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा  8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. आसिफ अली  7.  शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज 9. नसीम शाह 10. हैरिस रऊफ 11. शाहनवाज दहानी