Placeholder canvas

Elon Musk ने किया Kanye West का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, इस पोस्ट से मचा ‘बवाल’

American rapper Kanye West अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहते हैं। उनके disputed post के चलते instagram account भी बैन हो गया था। अब उनके खिलाफ ट्विटर ने बड़ा कदम उठाया है।

शुक्रवार को ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए world famous rapper kanye west का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। दो महीने पहले भी उनके अकाउंट को इस कार्यवाही का सामना करना पड़ा था।

social media पर Offensive पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ Twitter owner Elon Musk ने ये कड़ा कदम उठाया है। आइए बताते हैं कि आखिर एक बार फिर क्यों High profile Twitter user Kanye West का ट्विटर अकाउंट निलंबित किया गया है।

According to media reports हाल में ही alex johns को दिए इंटरव्यू में कान्ये वेस्ट उर्फ ने एडॉल्फ हिटलर और नाजियों की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि वह हिटलर को पसंद करते हैं क्योंकि उनमे बहुत सारी खूबियां भी थी।

यहां उन्होंने Star of David Symbol of Judaism के साथ स्वास्तिक को जोड़ा गया था। इस पोस्ट पर एक्शन लेते हुए ट्विटर ने सख्त कदम उठाया और कहा कि वह ऐसे हिंसक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

कान्ये वेस्ट के इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उनके अकाउंट के निलंबित करने की मांग की। इसके बाद एलन मस्क ने ट्वीट में कहा, मैंने अपनी पूरी कोशिश की। इसके बावजूद उन्होंने फिर से हिंसा भड़काने के खिलाफ हमारे नियम का उल्लंघन किया। इसीलिए अकाउंट निलंबित कर दिया जाएगा।