Placeholder canvas

इस देश में नाबालिग बच्चियां हो रही हैं प्रेग्नेंट? संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता, हरकत में सरकार

फिलीपींस में माइनर लड़कियों के प्रेग्नेंट होने की खबर ने पूरी दुनिया हिलाकर रख दिया. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस रिपोर्ट को लेकर काफी चिंता जताई है. यूएन ने ऐसी घटना को कम करने के उपायों पर जोर देने को बात कही है.

बताया जा रहा है कि फिलीपींस में नाबालिगों में शिक्षा और जागरूकता की काफी कमी है. इसी के चलते इतनी कम उम्र में लड़कियां गर्भवती हो रही हैं. हालांकि अब सामने आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में नया दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कई सालों बाद अब गर्भवती होने वाली नाबालिगों की संख्या में कमी आई है.

 

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिलीपींस में 15 से 19 साल की लड़कियों में गर्भावस्था का प्रतिशत 2017 में 8.6 फीसदी से घटकर 2022 में 5.4 फीसदी हो गया है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस स्टेटिस्टिक्स अथॉरिटी के आंकड़ों में सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी इलाकों में गर्भावस्था के प्रतिशत में कमी आई है.

 

इस उम्र की लड़कियों में सबसे ज्यादा गर्भावस्था

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 साल की महिलाओं में सबसे ज्यादा गर्भावस्था का प्रतिशत था. वहीं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों में गर्भावस्था का सबसे ज्यादा था, जो 19.1 प्रतिशत था. फिलीपींस पिछले कई सालों से नाबालिग गर्भावस्था की समस्या से जूझ रहा है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि फिलीपींस में नाबालिग जन्म दर खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है.

नाबालिग गर्भावस्था में मृत्यु दर में हो सकती है बढ़ोतरी

आंकड़ों में बताया गया है कि नाबालिग गर्भावस्था में मृत्यु दर 2 से 5 गुना तक ज्यादा हो सकती है. यंग लड़कियों से जन्म लेने वाले शिशुओं की मृत्यु दर वयस्क माता से पैदा होने वाले शिशुओं की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.