Placeholder canvas

सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीती दिल्ली, टॉप पर चल रही KKR हारी

अपने बल्लेबाजों के बूते दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर यानी 215/5 बनाया था। सामने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही मजबूत केकेआर थी, लेकिन आज उसके सारे सूरमा ढेर हो गए। दिल्ली ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स को 171 रन पर ही समेट दिया और 44 रन की विशाल जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

अपने बल्लेबाजों के बूते दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर यानी 215/5 बनाया था। सामने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही मजबूत केकेआर थी, लेकिन आज उसके सारे सूरमा ढेर हो गए। दिल्ली ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स को 171 रन पर ही समेट दिया और 44 रन की विशाल जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

दिल्ली ने ऐसे खड़ा किया था 215 रन का पहाड़
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से मिली आक्रामक शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स ने बीच के ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया। वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने शॉ (29 गेंदों पर 51 रन, सात चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 93 और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। अंतिम दो ओवर्स में 39 रन आए। इन दोनों ने उमेश के 19वें ओवर में 23 रन बनाए, जिसमें शार्दुल के दो छक्के शामिल हैं। शार्दुल ने कमिंस पर छक्के से पारी का अंत किया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन (21 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

केकेआर के गेंदबाजों की बेदम पिटाई
टूर्नामेंट में अब तक कसी गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव (48 रन देकर एक) की पहली गेंद पर लगाया गया चौका हो या पैट कमिंस (चार ओवर, 51 रन) पर डीप स्क्वायर लेग में लगाया गया छक्का, शॉ ने हर बॉलर की लाइन-लेंथ बिगाड़ी। वरुण चक्रवर्ती (44 रन देकर एक) भी काफी महंगे साबित हुए। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले आठ ओवरों में ही सात गेंदबाजों को आजमा दिया था। बीच के ओवर्स में केकेआर के बॉलर्स ने कमबैक किया और 18 रन के भीतर चार अहम विकेट गंवा दिए थे।