Placeholder canvas

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में जुमें की नमाज में उमड़ी भीड़, पुलिस की अपील बेअसर

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Masjid) में जुमे की नमाज के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. ज्ञानवापी की तरफ लगातार बढ़ती भीड़ को देख पुलिस ने लगातार लोगों को वापस लौटाया. पुलिस ने अपील की थी कि आस-पास या मुहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा कर लें. इससे पहले मस्जिद प्रबंधन ने गुरुवार को कम से कम लोगों को परिसर में आने की अपील की थी. लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भीड़ अचानक बढ़ गई है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

इससे पहले डीएम कौशल राज शर्मा ने मस्जिद कमेटी और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मिलकर बैठक की थी. जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही मस्जिद में वजू के पानी के दो ड्रम भरकर रखने की इजाजत दी गई है ताकि वजू में कोई दिक्कत न हो. डीएम की ओर से मस्जिद कमेटी को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है कि जिसमें कहा गया है कि कोई भी सील किए गए परिसर में जाने की कोशिश न करे और न ही परिसर को सील करने के लिए लगाए गए नौ तालों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करे. शुक्रवार की नमाज के दौरान किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी न हो.

डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां ज्यादा फोर्स भी तैनात की गई है. बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में 6 और 7 मई को हुई कार्रवाई की रिपोर्ट सिविल कोर्ट को सौंप दी गई है. यह ब्योरा सर्वे के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने 18 मई को कोर्ट के समक्ष पेश किया. इसके अलावा 14 से 16 मई के बीच हुई सर्वे की रिपोर्ट भी सिविल जज की कोर्ट में पेश कर दी गई है. कोर्ट मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद 23 मई को करेगा.