Placeholder canvas

किसानों के लिए CM योगी ने किया बड़ा काम, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार, 24 घंटे में मिलेगी सहायता राशि

प्रदेश में किसानों को फसल नुकसान की भरपाई ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे में देने की व्यवस्था लागू होगी। राहत आयुक्त कार्यालय ने कृषि अनुदान के मद में किसानों को भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए नुकसान की भरपाई का पैसा समय से देने के लिए सभी दस्तावेजों को डिजिटलाइज करा रहा है। वर्ष 2021-22 में 14.98 किसानों को 526 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

कृषि अनुदान के मामलों में किसी तरह की देरी न होने पाए इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं। जिलों से ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को सहायता राशि मिल जाएगी।

लाभार्थियों के चयन से लेकर डिजिटल मंजूरी और खाते में धनराशि हस्तांतरित करने तक पूरी प्रक्रिया को डिजिटलाइज करने के लिए पोर्टल बनाया गया। इसके साथ ही खराब मौसम की चेतावनी को किसानों तक पहुंचाने के लिए इंटीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम को और प्रभावी बनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान, किसानों पुलिस कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी सहित सभी लोगों को समय से सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली के प्रति भी सचेत करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे किसानों को हर संभव सहायता मिल सके।

सर्वाधिक सहायता पाने वाले जिले
जिला किसान

  • अंबेडकरनगर 30779
  • बहराइच 42857
  • बरेली 80415
  • बाराबंकी 23251
  • बदायूं 23471
  • देवरिया 55246
  • गाजीपुर 33343
  • गोरखपुर 63924
  • ललितपुर 228813
  • पीलीभीत 20847