मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में महिला समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह तक आग जरूर बुझा ली गई है लेकिन राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है। कई लोगों
पूरी इमारत में आग फैल गई थी और निकलने का नहीं था रास्ता- पीड़िता
संजय गांधी अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौट रही पीड़िता ने बताया कि हम लोग एक मीटिंग में बैठे थे और मुझे नहीं पता कि आग कब लगी। हमारे निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। सिर्फ एक ही रास्ता था और आग पहले ही फैल चुकी थी। हम तीसरी मंजिल पर थे। उस वक्त इमारत में 250-300 लोग थे।
घायल महिला ने बताई आपबीती
बिमला नाम की एक घायल महिला जो संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती है, ने बताया कि हम सब एक मीटिंग में बैठे थे। तभी अचानक से लाइट चली गई और किसी ने कहा धुएं का गुबार उठ रहा है। तब वहां अफरा-तफरी मच गई, खिड़कियों के शीशे तोड़े जाने लगे और हमें नीचे उतरने के लिए लोग हमारी तरफ रस्सियां फेंकने लगे।
30 तक पहुंच सकती है मृतकों की संख्या
फायर अधिकारी ने बताया कि सुबह हमें कुछ और अवशेष मिले हैं और ऐसा लगता है कि दो-तीन शव होंगे। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो सकती है। इमारत में आग ने इसलिए तेजी पकड़ी क्योंकि यहां बहुत सारे प्लास्टिक के सामान थे। अधिकारी ने ये भी बताया कि जब आग लगी तो 50 लोगों की बैठक चल रही थी। चूंकि दरवाजा बंद था इसलिए वह अंदर ही फंस गए। राहत व बचाव कार्य खत्म हो चुका है और अब हम भी अपना काम खत्म कर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
गायब व मृत लोगों की पहचान के लिए तैनात किए लोग: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह भीषण आग थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। लोगों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। हमने गायब हुए और मृत लोगों की पहचान के लिए लोगों को तैनात किया है।
दिल्ली सरकार ने दिए मजिस्टीरियल जांच के दिए आदेश
घटनास्थल का दौरा करने के बाद सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजीस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के लिए 50-50 हजार की व्यवस्था की गई है।
घटनास्थल पर पहुंची सीएम और डिप्टी सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
अब तक कुल 29 लोगों के गायब होने की शिकायत
अब तक मुंडका अग्निकांड मामले में कुल 29 लोगों के गायब होने की शिकायत पुलिस को मिल चुकी है, जिसमें 24 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.