फ़तेहपुर- कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर राकेश सचान का जनपद के कोने कोने में ज़ोरदर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत कैबिनेट मंत्री ने जनपद वासियों के अपार स्नेह के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
रविवार को योगी मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जनपद के पूर्व सांसद रहे एव वर्तमान में कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर विधान सभा से विधायक राकेश सचान का प्रथम जनपद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा लोगो ने दलीय सीमा तोड़कर स्वागत किया।
स्वागत के क्रम में जनपद की छिवली नदी पार करते ही प्रॉपर्टी डीलर सुहैल जाफ़री ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया l इस स्वागत समारोह में अम्बर, रमीज़, साहिल, अमन, फैजी सहित एक दर्जन युवा मौजूद रहे, जनपद सीमा से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो कल्याणपुर, औंग, चौडगरा मलवां, शहर सीमा पर ज्वालागंज चौराहा तक चला l वही शांति नगर स्थित आवास के निकट पूर्व विधायक आनंद लोधी के पुत्र व पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी के द्वारा स्वागत किया गया।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.