महाराष्ट्र में बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना लगातार भगवा पार्टी पर हमलावर है. हनुमान चालीसा को लेकर सूबे की सियासत पहले ही गरमायी हुई है और अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधा है.
हिन्दुओं को बांटने का आरोप
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी पर राज्य में हिन्दुओं को बांटने का आरोप लगाया है. ठाकरे ने कोंकण, पश्चिमी और उत्तरी महाराष्ट्र से पार्टी के जिला अध्यक्षों को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए संबोधन में यह बयान दिया है.
शिवसेना की ओर से साझा किये गए उद्धव ठाकरे के भाषण के मुताबिक मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र को हिंदू-विरोधी दर्शाना चाहती है जैसा कि उसने इससे पहले पश्चिम बंगाल और केरल के मामले में किया था.
महाराष्ट्र दिखाता है दिशा
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम हमेशा कहते हैं कि महाराष्ट्र दिशा दिखाता है. अब महाराष्ट्र को फिर से दिशा दिखानी चाहिए. महाराष्ट्र में हिंदुओं और मराठियों व गैर मराठियों को बांटना भाजपा की साजिश है.’ ठाकरे की ओर से पार्टी नेताओं को संबोधित करने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ठाकरे ने पार्टी संगठन बनाने पर जोर दिया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच हाल के दिनों में तलवारें खिंच गई हैं. लाउडस्पीकर विवाद पर जहां बीजेपी लगातार मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ खड़ी नजर आ रही है. वहीं राज ठाकरे की चेतावनी से उद्धव सरकार की मुश्किल बढ़ गई है.
इसके बाद अमरावती से सांसद नवनीत राणा की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर किए गए ऐलान ने नए विवाद को जन्म दे दिया. इसके बाद से लगातार विपक्षी दल शिवसेना पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही बाला साहेब ठाकरे की पार्टी से उद्धव की शिवसेना को अलग बता रहे हैं.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.