IMG 11052022 091101 800 x 400 pixel
IMG 11052022 091101 800 x 400 pixel

राजस्थान के भीलवाड़ा में एकबार फिर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति सामने आ गई है। मंगलवार को एक युवक की हत्या के बाद इलाके में जहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, वहीं भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर बुधवार को बंद का आह्वान किया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भीलवाड़ा में 22 साल के एक युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के बाद तनाव फिर से बढ़ गया। पुलिस ने बताया कि पैसों के विवाद में यह हत्या की गई है। तनाव को देखते हुए भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। मोदी ने कहा, ‘गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।’

BJP-VHP ने किया बंद का ऐलान
घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने इलाके में बंद का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी भीलवाड़ा में दो समुदायों में बवाल हुआ था। इस विवाद में आगजनी भी हुई थी और दो लोग घायल भी हुए थे। मामले के बाद पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की थी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.