Ayushman Bharat: मोदी सरकार का बड़ा एलान, 6 करोड़ बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने देश में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए इस योजना में शामिल किया है. नई योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा. मोदी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है.

मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज

दरअसल, आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना के तहत अब देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही उन्हें प्रति परिवार 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इस विषय में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस मंजूरी के साथ 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, जिनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे. पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.

सरकार ने कहा कि योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 साल और इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए हर साल 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर (जिसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा, जो 70 साल से कम उम्र के हैं) मिलेगा.

लोगों को मिलेगा स्कीम चुनने का ऑप्शन

ऐसे वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष या अधिक) जो पहले से ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं.

सरकार ने यह भी साफ किया है कि 70 साल या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो कि निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत हैं, वे AB PM-JAY के तहत लाभ हासिल करने के लिए पात्र होंगे.

2017 में लॉन्च हुई थी Ayushman Bharat स्कीम

बता दें कि नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत स्कीम साल 2017 में शुरू की थी. आयुष्मान भारत स्कीम के तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है. भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस स्कीम के तहत रिफंड का नियम है. हालांकि, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य इस स्कीम को मानने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे राज्यों में उनकी अपनी स्कीम चलती है.

सभी बीमारियां होती हैं कवर

आयुष्मान भारत स्कीम में सभी पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं. किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी इसमें कवर होते हैं. इसके साथ ही मेडिकल टेस्ट, ऑपरेशन, दवाइयां और यहां तक कि ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी इसमें शामिल किया जाता है. इस स्कीम के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.