उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती जुलूस (Hanuman Jayanti procession) के दौरान भड़की हिंसा के बाद राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया. यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( ADGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली के जहांगीरपुरी घटना के बाद अपने-अपने जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने बताया, “खासकर दिल्ली से सटे जिलों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है . “उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मोबाइल पर रहने और क्षेत्र में वर्चस्व बनाए रखने के लिए भी कहा गया है.
गैरतलब है, दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक दिन पहले कथित तौर पर हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी. दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी के कारण हिंसा भड़क गई है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच में हुआ जमकर हंगामा. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते वक्त पथराव किया गया. इसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए कराया गया भर्ती. दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीर पूरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है.
घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी के बाद लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है. आगजनी और पथराव के बीच हेलमेट पहने हुए पुलिसकर्मी हालात को काबू में लाने की मशक्कत करते देखे गए. कुछ वीडियो में युवकों को पथराव करते हुए भी देखा जा रहा है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.