Placeholder canvas

यूपी: बाइक को टक्‍कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस पलटी, चार लोगों की मौत

यूपी के हरदोई जिले के संडीला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्‍कर मार दी, जिसमें एक मासूम बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा हरदोई-लखनऊ रोड पर संडीला कोतवाली इलाके में हुआ है. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जबकि पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया है.

जानकारी के मुताबिक, हरदोई-लखनऊ रोड पर संडीला कोतवाली के पास तेज रफ्तार बस बाइक को टक्‍कर मारने के बाद पलट गई. इस वजह से चार लोगों की मौत होने के साथ कई लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को सीएचसी संडीला भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने चारों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी किसी भी मृतक की पहचान नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, हरदोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने लखनऊ की तरफ से आ रही बाइक को टक्‍कर मार दी. इसमें बाइक सवार एक पुरूष और दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, तेज रफ्तार बस कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस वजह से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस युवक के पास मिले मोबाइल में दर्ज नंबरों पर संपर्क कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जताया गहरा शोक
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद हरदोई में सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ उन्‍होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है.