Placeholder canvas

अफगनिस्तान की शिया मस्जिद में बम धमाका, नमाज़ पढ़ रहे 33 लोगों की मौत, 24 घंटे के अंदर दूसरा धमाका

अफगानिस्तान 24 घंटे के अंदर एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा है. अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में मस्जिद में बड़ा बम धमाका हुआ. इस घटना में कम से कम 33 लोग मारे गए हैं, बकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि गुरुवार को काबुल, मजार शरीफ और कुंदूज में भी धमाके हुए थे. पहला धमाका मजार शरीफ में एक शिया मस्जिद के अंदर हुआ था. मजार-ए शरीफ में हुए धमाके में 30 लोगों की मौत हुई थी जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे. मजार-ए शरीफ की मस्जिद में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के आज दोपहर मावली सिकंदर मस्जिद में एक विस्फोट हुआ है. कुंदुज के इमाम साहब ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि कई लोग घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ितों को जिला अस्पताल ले  जाया गया.

बम धमाकों में 30 की मौत, कई घायल

इसी तरह अफगानिस्तान में गुरुवार को सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इन विस्फोटों की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अब तक ज्यादातर विस्फोट अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हैं. विस्फोट को अंजाम देने का तरीका इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएस-के) के तरीके जैसा है.

साई दोकन मस्जिद में नमाज़ के दौरान हुआ विस्फोट

उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर गौसुद्दीन अनवरी ने बताया कि उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ में तीन हमले हुए, जिसमें 30 नमाज़ियों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस और नि bbuygh जी कारों से अस्पताल ले जाया गया. रमज़ान के इस पाक महीने में उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज़ के दौरान यह विस्फोट हुआ.