Placeholder canvas

IPL Auction 2023: कुछ घंटे बाद लगेगी खिलाड़ियों की बोली, 318 खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड

16th season of Indian Premier League के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। कोच्ची में 23 दिसंबर की दोपहर 2.30 बजे से ऑक्शन शुरू हो जाएगा।

 

14 देशों के खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसकी लिस्ट में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल है.

 

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका (52), वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (8), नीदरलैंड (7), बांग्लादेश (6), यूएई (6), जिम्बाब्वे (6), नामीबिया (5) और स्कॉटलैंड (2) के खिलाड़ी भी शामिल थे.

टीमों के पास 87 स्लॉट ही बाकी

Indian Premier League2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में 10 टीमों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही बाकी हैं, ऐसे में अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट इस ऑक्शन में काफी बड़ी रहने वाली है. इस बार 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. वहीं, 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है और 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया है.

टेबल पर कुल 405 खिलाड़ियों को छटनी के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन इसमें से 318 खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी टीमों के मिलाकर सिर्फ 87 खाली स्लॉट बाकी हैं। इससे पहले यह जानना भी जरूरी हो जाता है आखिर किस टीम के पास कितनी रकम बाकी है।

अगर पर्स की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे मौजूद हैं। वहीं सबसे ज्यादा 13 खाली स्लॉट भी इसी टीम के पास हैं।

वहीं अगर बेस प्राइज की बात कर लें तो इस बार सबसे बड़ा ब्रैकेट 2 करोड़ का है जिसमें कुल 19 खिलाड़ी शामिल हैं और सभी विदेशी हैं। इसके अलावा 1.5 करोड़ के बेस प्राइज में 11 खिलाड़ी हैं और 1 करोड़ के ब्रैकेट में मयंक अग्रवाल व मनीष पांडे सहित कुल 20 खिलाड़ी मौजूद हैं।

अगर 405 खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी (4 एसोसिएट नेशन) शामिल हैं।