IMG 06042022 133127 800 x 400 pixel
IMG 06042022 133127 800 x 400 pixel

भारतीय युवा सेना (Indian Army) में भर्ती होने के लिए जान लगा देते हैं. जी-तोड़ मेहनत करने के बावजूद आर्मी में कुछ ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है लेकिन पिछले दो साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही है. देश के सैंकड़ों युवाओं को सेना भर्ती शुरू होने का इंतज़ार है.

सेना भर्ती नहीं हो रही है और कई युवा लिखित परिक्षा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ज़िला नागौर, राजस्थान के एक युवा ने दौड़कर अनोखे ढंग से सेना भर्ती न होने का विरोध जताया. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल के सुरेश भिंचर ने हाथ में तिरंगा लेकर सीकर से दिल्ली तक का 350 Km का सफ़र दौड़कर तय किया. सुरेश ने सिर्फ़ 50 घंटे के अंदर ये कीर्तिमान स्थापित किया.

सुरेश ने कहा कि भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उनके अंदर जुनून है. कोविड की वजह से 2 साल से भर्ती नहीं हो रही है. नागौर, सीकर, झुनझुनूं के कई युवाओं की उम्र निकली जा रही है. युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए उन्होंने सीकर से दिल्ली तक का सफ़र दौड़कर तय किया.

सुरेश के शब्दों में, मैं सुबह 4 बजे उठकर दौड़ना शुरू करता था और 11 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंच कर ही रुकता था. मैं वहां आराम करता और आस-पास के अन्य आर्मी एस्पिरेंट्स से मुझे खाना मिल जाता

सुरेश ने बताया कि वो टेरिटोरियल आर्मी के लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन भारतीय सेना में जाना उनका पैशन है. उनकी पढ़ाई के लिए माता-पिता ने घर के मवेशी भी बेच डाले.

TNN की रिपोर्ट के अनुसार, बीते मंगलवार को कई युवाओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. कई युवाओं का आरोप था कि वायु सेना अफ़सरों के पोस्ट के लिए भर्ती कर रही है लेकिन नॉन-ऑफ़िसर पदों के लिए भर्ती शुरू नहीं की जा रही है. उम्मीद है सेना भी इन नौजवानों के जुनून पर ग़ौर करेगी. 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.