जरीन खान (Zareen Khan) और शिवाषीष मिश्रा (Shivashish Mishra) एक दूसरे को लगभग 1 साल से डेट कर रहे हैं और अब दोनों की शादी के खबरें आने लगी हैं. खबर है कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. वहीं ये खबर कितनी सही और कितनी गलत है इसका जवाब खुद जरीन खान ने ही दे दिया है. हाल ही में स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटव्यू में जरीन खान ने शादी और अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की.
कब होगी जरीन और शिवाशीष की शादी
स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत के दौरान जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से साफ कर दिया कि फिलहाल कोई शादी नहीं होने जा रही है. उन्होंने माना कि वो और शिवाशीष एक दूसरे साथ काफी खुश हैं और हर पल को काफी इन्जॉय कर रहे हैं. उनके रिश्ते को एक साल हो चुका है और अभी भी वो एक दूसरे को समझ रहे हैं. जरीन खान ने ये भी माना कि उनकी और शिवाशीष की सोच काफी मिलती है.
शादी को लेकर जरीन की राय
वहीं जरीन खान शादी को लेकर क्या सोचती हैं वो भी उन्होंने बताया. जरीन खान के मुताबिक वो शादी को लेकर काफी अलग राय रखती हैं. वो शादी के ठप्पे से ज्यादा साझेदारी में विश्वास रखती हैं. क्योंकि शादी इस बात की गारंटी नहीं है कि जो इंसान आपकी लाइफ में है वो हमेशा रहेगा. वहीं जरीन ने ट्रोलर्स और हेटर्स को भी खास मैसेज दिया. उन्होंने कहा – कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.
आपको बता दें जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा दोनों ने अपने रिश्ते को बीते साल ऑफिशियल किया था. जब जरीन ने गोवा हॉलीडे की तस्वीर शेयर कर शिवाशीष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. इसके बाद ये कपल कई बार साथ स्पॉट होता रहा है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.