IMG 27042022 193307 800 x 400 pixel
IMG 27042022 193307 800 x 400 pixel

बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इस समय सुपरस्टार यश के लीड रोल वाली फिल्म ‘KGF 2’ में विलन अधीरा के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। संजय दत्त को बॉलिवुड में लंबा अर्सा हो गया है और वह लगभग सभी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। अब एक हालिया इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपने को-स्टार रहे ऐक्टर्स के बारे में दिलचस्प टिप्पणियां की हैं। इन ऐक्टर्स में उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे लोग शामिल हैं।

अमिताभ पर बोले संजय
‘बॉलिवुड लाइफ’ से बात करते हुए संजय दत्त से उनके को-ऐक्टर्स के लिए एक-एक विशेषण देने के लिए कहा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिए। संजय दत्त ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना ‘भगवान’ बताया। जब उनसे सबसे ‘से’क्सी’ को-स्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उर्मिला मातोंडकर का नाम लिया। संजय दत्त और उर्मिला ‘दौड़’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

दिलचस्प थे संजू बाबा के जवाब
अमिताभ बच्चन और उर्मिला के अलावा संजय ने गोविंदा को अपने दौर का सबसे अच्छा ऐक्टर बताया। संजय ने अजय देवगन को ‘विनम्र’, आमिर खान को ‘प्रफेशनल’, मनीषा कोइराला को ‘खूबसूरत’, रवीना टंडन को ‘सुंदर’, अक्षय कुमार को ‘फनी’, रणबीर कपूर को अपने बेटे जैसा, श्रीदेवी को ‘ऐतिहासिक’, विद्या बालन के बेहतरीन अदाकारा, सुनील शेट्टी और सलमान खान को भाई, अमरीश पुरी को अब तक का सबसे बड़ा विलन और दिलीप कुमार को अपना एक और भगवान बताया है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो KGF 2 के बाद अब संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा संजय दत्त एक बार फिर रवीना टंडन के साथ रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में भी नजर आएंगे जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.