किसी भी एक्टर, एक्ट्रेस या मॉडल के लिए उनका चेहरा ही सबकुछ होता है। फैंस चेहरा देखकर ही खूबसूरती पर मर मिटते हैं लेकिन क्या हो अगर किसी एक्ट्रेस का चेहरा करियर शुरू होने के कुछ समय बाद ही खराब हो जाए।
ऐसा ही खतरनाक वाक्या कन्नड़ की एक एक्ट्रेस के साथ हुआ है जिससे उनकी सारी जिंदगी बदल गई है और वो इस वक्त एक बुरे दौर से गुजर रही हैं। कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश को रूट कैनाल सर्जरी करवाना भारी पड़ गया। एक्ट्रेस का चेहरा इतना ज्यादा खराब हो गया कि वो घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही हैं।

भारी पड़ा रूट कैनाल सर्जरी कराना
कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने हाल ही में रूट कैनाल सर्जरी कराई थी जो उनके लिए गलत साबित हुई। गलत सर्जरी की वजह से एक्ट्रेस का मुंह, होंठ और लगभग पूरे चेहर पर भयंकर सूजन आ गई है। एक्ट्रेस ठीक से बोल भी नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस ने किसी प्राइवेट क्लिनिक में दांत की रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी जिसके बाद एक्ट्रेस का चेहरा बुरी तरीके से सूझ गया।

एक्ट्रेस सूजन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गई थी जहां डॉक्टर ने ये कहकर वापस भेज दिया कि खतरे की बात नहीं है कुछ ही घंटों में सूजन कम हो जाएगी।लेकिन अब 20 दिन बीत चुके हैं और एक्ट्रेस का चेहरा उसी तरीके से सूजा हुआ है। एक्ट्रेस की हालत दर्द और सूजन से ऐसी हो गई है कि पहचान पाना मुश्किल हो गया है।
पहले भी गलत सर्जरी की वजह से हो चुकी है एक्ट्रेस की मौत
वहीं एक्ट्रेस ने क्लिनिक पर गलत सजर्री और लापरवाही करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस की बिगड़े चेहरे के साथ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खैर ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस का चेहरा गलत ट्रीटमेंट और कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से खराब हुई हो। इससे पहले कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत फैट कम करने की सर्जरी के दौरान हुई थी। एक्ट्रेस ने मोटापे से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था लेकिन वो ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाई थी।