विवाद के बावजूद करोड़ों में बिके ‘पठान’ के राइट्स, इस OTT पर दस्तक देगी शाहरुख की फिल्म

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का जहां एक ओर फैंस को बेसब्री से इंतजार है, वहीं, इस पर हर दिन विवाद बढता जा रहा है.

कुछ समय पहले ही रिलीज किए गए इसके गाने ‘बेशर्म रंग’ के बाद फिल्म को बॉयकॉट किया जाने लगा है. इसके दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी को देख लोग भड़क पडे़ हैं. राजनेताओं से लेकर कई बड़े संगठनों ने ‘पठान’ का विरोध किया है. इसी बीच अब फिल्म के लेकर अब बड़ा अपडेट आया है.

इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे ‘Pathaan’ के OTT राइट्स
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पठान’ की रिलीज से पहले ही इसके ओटीटी राइट्स खरीद लिए गए हैं. हालांकि, फिलहाल इन खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

खबरों की माने तो यह फिल्म अगले साल मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजॉन प्राइम ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 200 करोड़ रुपये में रिजर्व कर लिए हैं.

4 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं Shah Rukh Khan
गौरतलब है कि ‘पठान’ के ट्रेलर ने इसके लिए उत्सुकता दोगुनी कर दी है. यशराज फिल्म्स के प्रोड्क्शन में बनी इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद बडे़ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

 

ऐसे में किंग खान के फैंस को उनकी ‘पठान’ से काफी उम्मीदें हैं. खैर, अब शाहरुख सबकी उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या नहीं, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसे हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाने वाला है. ‘पठान’ में शाहरुख और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.