Placeholder canvas

उधर पठान का अपमान, इधर शाहरुख को सम्मान, वर्ल्ड ऑलटाइम 50 महान एक्टर्स में हुए शामिल

bollywood king shahrukh khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर विवादों में चल रहे हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग गाना रिलीज हुआ, जिसके बाद इस गाने में दीपिका के ऑरेंज कलर की बिकिनी को लेकर विवाद शुरू हो गया और पठान को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. इसी बीच अब शाहरुख खान को एक बड़ी सफलता मिली है.

गौरतलब है कि shahrukh khanबॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी इंटरनेशनल लेवल पर काफी तगड़ी पहचान है. दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं. अब उनका नाम दुनिया के 50 ऑल टाइम महान एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुआ है. इसकी जानकारी उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकलौते भारतीय

shahrukh khan को ये सम्मान ब्रिटिश मैगजीन एम्पायर की तरफ से मिला है. इस लिस्ट को जारी करने के लिए मैग्जीन की तरफ से वोट कराया गया था. मैग्जीन ने अपने रीडर्स को वैसे एक्टर्स का चुनाव करने के लिए कहा था जो दुनिया के बेस्ट एक्टर्स हैं, जिन्होंने हमेशा सिल्वर स्क्रीन पर बेस्ट दिया और उनके जैसा टैलेंट कभी भी नहीं देखा जा सकता. वहीं दुनिया के shahrukh khan in 50 all time great actors को भी चुना गया.

बता दें shahrukh khan एकलौत ऐसे भारतीय एक्टर्स हैं जिन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में शाहरुख द्वारा निभाए गए कुछ पॉपुलर किदारों को भी शामिल किया गया है, जिनमें फिल्म देवदास के देवदास मुखर्जी का किरदार, माई नेम इज खान के रिजवान खान, कुछ कुछ होता है के राहुल खन्ना और स्वदेस के मोहन भारगवा का किरदार है.

 

 

शाहरुख के अलावा इस लिस्ट में American actors Tom Cruise, Tom Hanks, Gene Hackman, actress Bette Davis, Australian actor Heath Ledger जैसे और भी कई बड़े नाम शामिल हैं.

shahrukh khan आखिरी बार लीड रोल में साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे. वहीं अब वो चार सालों बाद पठान के जरिए पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है.