images 2022 05 15T051200.655
images 2022 05 15T051200.655

सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) 53 साल की उम्र में भी उतनी ही हसीन नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘थलाइवी’ के जरिए पर्दे पर वापसी की है।

साथ ही वो इन दिनों पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) संग टेलीविजन रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) में जलवा बिखेरती देखी जा रही हैं। इसी सेट से कपल का एक रोमांटिक डांस वीडियो (Bhagyashree Himalay Dance Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

पति हिमालय संग रोमांटिक डांस वीडियो को खुद भाग्यश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस ग्रे और ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी पहने, पति हिमालय संग सिंगर सोनू निगम की आवाज में गाए गाने ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती हैं, जिसे देख फैंस भी खुश हो उठे हैं और लाइक-कमेंट के जरिए प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

भाग्यश्री-हिमालय के इस वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इस क्लिप को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’रेट्रो फील में थ्रोबैक!’ पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’नाइस जोड़ी।’ दूसरे ने लिखा,’आप दोनों के चेहरे की खुशी आपके प्यार को दर्शाती है।’ एक अन्य लिखते हैं,’मैडम आप आज भी उतनी ही हसीन हैं जितनी आप अपनी डेब्यू फिल्म में थीं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी जोड़ी की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।

साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को 33 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन फिल्म की हीरोइन भाग्यश्री आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के बाद सलमान की तरह वो भी नौजवानों के दिलों की धड़कन बन गई थीं। ‘मैंने प्यार किया’ से जितनी पॉपुलैरिटी सलमान खान को मिली थी उतना ही पसंद भाग्यश्री को भी किया गया था।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.