मास महाराजा रवि तेजा (Ravi Teja) ने अपनी नई फिल्म ‘रावणासुर‘ (Ravanasura Box Office) के साथ हिट फिल्में देने की हैट्रिक पूरी कर ली है। रावणासुर को मजबूत ओपनिंग लगी है और फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 9 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रवि तेजा (Ravi Teja) को अपनी शानदार कॉमर्शियल फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। जो भरपूर मसालेदार होती हैं और दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं। रवि तेजा ने रावणासुर (Ravanasura Box Office) में अपने किरदार से सभी को चौंका दिया है। रावणासुर क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है और रवि तेजा अपने मिजाज के मुताबिक फिल्म में नजर भी आथे हैं।
रावणासुर को लेकर बॉक्स ऑफिस (Ravanasura Box Office) से अच्छी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। वैसे भी नौ करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म को लेकर अच्छा बज माना जा रहा है। फिल्म ने रिलीज से पहले (नॉन-थियेट्रिकल) अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं और इसके लिए निर्माताओं को अच्छी रकम भी मिली है।
अगर रवि तेजा की रावणासुर की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह तेलुगू फिल्म दुनियाभर में 900 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को सुधीर वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि तेजा के अलावा जयाराम, सुशांत, अनु इमेनुअल, मेघा आकाश, दक्षा नागरकर और पूजिता पोन्नडा लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स लुक में लॉन्च हुई Maruti Ertiga, लग्जरी और स्टाइलिश फीचर्स के मामले निकली innova से भी आगे
बॉक्स ऑफिस पर छाई रावणासुर
‘भोला’ का ये दूसरा हफ्ता चल रहा है और फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है, कमोबेश यही हाल ‘दसरा’ का भी है। नानी स्टारर ये फिल्म जिस रफ्तार के साथ सिनेमाघरों में शुरू हुई थी, उसी रफ्तार से अब नीचे आ रही है। दूसरी तरफ ‘रावणासुर’ में लोगों को काफी उम्मीदें नजर आ रही है। इसकी पहले दिन की कमाई काफी अच्छी रही।
दसरा को पिलाया पानी
रावणासुर ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शिनवार को उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म और उछाल लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से रावणासुर ने दूसरे दिन सिर्फ 3.75 का बिजनेस किया है। दो दिनों के हिसाब से फिल्म की कुल कमाई पहुंच गई 9.75 करोड़ के पार। तेलुगु बेल्ट में फिल्म की 26.49 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ दसरा ने सिर्फ 2.50 करोड़ का केलक्शन किया है।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.