Pushpa 2 Item Song: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2’ का आइटम सांग ‘किसिक’ रिलीज हो चुका है. श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की धमाकेदार कमेस्ट्री ने दर्शकों की धड़कने बढ़ा दी हैं.
पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है. इसे पहले 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाना था. लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन के काम में देरी के चलते इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया. पुष्पा 2 अब 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
ट्रेलर लॉन्च में स्टार्स का धमाल
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर पटना में ग्रैंड लॉन्च किया गया. अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना मौजूद थे.
फहाद फासिल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का यहां अनोखा अवतार देखने को मिला.
Pushpa 2 Item Song: Kissik Song का जलवा
फिल्म के आइटम नंबर किसिक सॉन्ग (Pushpa 2 Item Song) की भी खूब चर्चा हो रही है. ‘पुष्पा’ में सामंथा ने ‘ऊ अंटावा’ से काफी लाइमलाइट बटोरी थी. इस बार यह मौका मिला है एक्ट्रेस श्रीलीला को.
फिल्म ‘पुष्पा 2’ से श्रीलीला का आइटम नंबर ‘किसिक’ जारी किया गया है. यह सॉन्ग रिलीज के बाद से ही तहलका मचा रहा है.
‘किसिक’ Song का जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का आइटम नंबर ‘किसिक’ टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी स्टेज पर धमाल मचाती नजर आ रही है.
हालांकि, यह वीडियो फॉर्मेट में नहीं बल्कि मोशन पिक्चर्स के साथ रिलीज किया गया है. इससे अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की केमिस्ट्री का अंदाजा लगाया जा सकता है.
YouTube पर हिट हुआ गाना
इस गाने ने रिलीज के 12 घंटे के भीतर ही 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
Samantha के ऊ अंटावा से तुलना
‘पुष्पा 2’ के आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ की तुलना सामंथा के ‘ऊ अंटावा’ से भी हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि ‘किसिक’ फायर है, जबकि ‘ऊ अंटावा’ वाइल्ड फायर था.
वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘ऊ अंटावा’ एपिक था और उसका कोई मुकाबला नहीं है. मिक्स्ड रिएक्शंस के बावजूद, श्रीलीला के इस आइटम नंबर ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
दिसंबर में रिलीज होगी Pushpa 2
फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट अब 5 दिसंबर, 2024 तय की गई है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह फिल्म ‘पुष्पा’ की कहानी को आगे बढ़ाएगी. इसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
Allu Arjun का खास बयान
हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे को ‘एनिमल’ फिल्म का रणबीर कपूर बताया था. उन्होंने कहा था कि वो वही करेगा जो पापा कहेंगे. उनका यह बयान ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बीच काफी चर्चा में रहा.