PS2 Box Office

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2‘ (PS2 Box Office) रिलीज हुई। इसका पहला भाग सितंबर 2022 में रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने PS2 को करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। इस फिल्म के लिए एक चुनौती भी है।

मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ लगी हुई है, जिससे निश्चित तौर पर मणिरत्नम को थोड़ा नुकसान हो सकता है। मगर ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के ओपनिंग आंकड़े (PS2 Box Office) मेकर्स को राहत देते हैं। वहीं हिंदी बाजार के आंकड़े टेंशन में भी ला खड़े करते हैं। चलिए बिना देरी के आपको बताते हैं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा। किस भाषा में इस फिल्म को ज्यादा प्यार मिला और कहां पर ये फिल्म कमाई करने से चूक गई।

ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि, शोभिता और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कई स्टार्स से सजी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने बॉक्स ऑफिस (PS2 Box Office) पर पहले दिन करीब 31 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला। ये आंकड़ा कुछ हालिया फिल्मों के हिसाब से राहत भरा है। मगर हिंदी में PS2 की कमाई निराश करने वाली रही। हिंदी के कारोबार को देख ऐसा लगता है कि हिंदी ऑडियंस इसमें रुचि नहीं दिखा रही है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में दोबारा गदर मचाने आ रही नई Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

सभी भाषाओं में Ponniyin Selvan – Part 2 का Box Office Collection

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (PS2 Box Office) ने पहले दिन 30.73 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला। ये फिल्म मूल रूप से तमिल में बनी है और इसी भाषी ऑडियंस ने सबसे ज्यादा प्यार ऐश्वर्या की फिल्म पर बरसाया। तमिल में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मलयालम में 1.2 करोड़, तेलुगू में 3.0, कन्नड़ में 0.03 करोड़ और हिंदी में 1.5 करोड़ रुपये से खाता खोला।

‘पोन्नियन सेल्वन 1’ vs ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’

चोल राजवंश के शासन काल पर आधारित Ponniyin Selvan -1 ने ओपनिंग डे पर देशभर में 44.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पार्ट 1 की तुलना में पार्ट 2 की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। वहीं PS1 ने हिंदी में पिछली बार 2 करोड़ का कलेक्शन किया था तो इस बार ये आंकड़ा भी गिरा है।

फिल्म के बारे में जरूरी बात

साल 1955 में कल्कि कृष्णमूर्ति ने इसी नाम से उपन्यास लिखा था। मेकर्स ने इसी कहानी पर दो भाग वाली फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ बनाई है। बताया जाता है कि मणिरत्नम एक ही फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन कहानी पूरी करते करते ये फिल्म काफी लंबी हो गई। मेकर्स ने फिर इसे दो भाग में बनाने का तय किया। इस पूरी फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जाता है। News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पोन्नियिन सेल्वन -1’ के डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो को 125 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.