Placeholder canvas

Pathaan Box Office: तीसरे हफ्ते में ‘पठान’ की तगड़ी कमाई, सस्‍ते टिकट के दांव ने बदली किस्‍मत

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan Box Office) रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी धमाकेदार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है। इतना ही बीते तीन हफ्तों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं, जिनमें बाहुबली 2 और दंगल जैसी फिल्मों नाम शामिल है। वहीं पठान की रिलीज के 24वें दिन भी यह रिकॉर्ड बनाती हुई दिखी है।

हालांकि बीते दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के साथ भिड़ती दिख रही है। इसके चलते फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म (Pathaan Box Office) का कलेक्शन भी जबरदस्त है।

यशराज फिल्म्स ने सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान (Pathaan Box Office) की फिल्म की टिकट 110 की थी। इसके चलते फिल्म को भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड काफी अच्छा कलेक्शन हुआ है। पठान ने अब तक दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुल 976 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि अभी भी कमाई जारी है। शुरुआती रुझानों की मानें तो शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने 24वें दिन 1..50-2.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 507.35 से 508.35 करोड़ तक पहुंच गया है।

यशराज फिल्मस ने शाहरुख खान फैंस को एक और तोहफा दिया है। दरअसल, इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सभी सिनेमाघरों में पठान की टिकट 200 रुपए में उपलब्ध होगी, जिसके चलते फैंस काफी खुश हैं। वहीं खबरों की मानें तो शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने 23वें दिन 3.10-3.50 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 505.85 करोड़ हुई थी। वहीं ऑल इंडिया ग्रॉस की बात करें तो फिल्म अबतक 609 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके चलते फैंस के बीच फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि देखना होगा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म क्या शाहरुख खान की फिल्म पठान को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे पाती है या नहीं।

रविवार तक 1000 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी ‘पठान’!

Pathaan Worldwide Collection: यशराज फिल्‍म्‍स की स्‍पाई-एक्‍शन फिल्‍म ‘पठान’ ने देश के बाहर विदेशी बाजार में 23 दिनों में 367 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि देश में हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर फिल्‍म का ग्रॉस कलेक्‍शन 609 करोड़ और नेट कलेक्‍शन 505.85 करोड़ रुपये है। इनमें से सिर्फ हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने देश में 482.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जबकि तमिल और तेलुगू वर्जन से 23 दिनों में देश में 22.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन हुआ है। वर्ल्‍डवाइड 976 करोड़ की कमाई के साथ ‘पठान’ अब 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री से बस 24 करोड़ की दूरी पर है। यदि सब ठीक रहता है तो रविवार तक यह फिल्‍म 1000 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा होगी।

Pathaan Collection (Worldwide) Details

  • 23 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन- 976 करोड़ रुपये
  • 23 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन- 609 करोड़ रुपये
  • 23 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्‍शन- 367 करोड़ रुपये
  • 23 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्‍शन- 482.90 करोड़ रुपये
  • 23 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 22.95 करोड़ रुपये
  • 23 दिनों में देश में नेट कलेक्‍शन- 505.85 करोड़ रुपये

क्‍यों ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ से बेहतर है पठान की कमाई

Pathaan Box Office Records: ‘पठान’ पहले ही मुंबई, दिल्‍ली/एनसीआर, पश्‍च‍िम बंगाल, असम जैसे राज्‍यों में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍म बन चुकी है। जबकि विदेशो में इसने ऑस्‍ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, उत्तरी अमेरिका और न्‍यूजीलैंड में भी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म का रिकॉर्ड बनाया है। यह ‘पठान’ को लेकर शाहरुख खान के फैंस का क्रेज ही है, जिसने इसे सिर्फ हिंदी वर्जन के दम पर देश में 500 करोड़ और विदेशों में 1000 करोड़ की दहलीज पर पहुंचा दिया है। जबकि ‘दंगल’ से लेकर ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्‍मों ने चीन और दूसरे देश की भाषाओं में रिलीज के बूते 1000 और 2000 करोड़ क्‍लब का मुकाम हासिल किया।