KKBKKJ Box Office 1

KKBKKJ Box Office Collection: ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने ईद पर बड़ा धमाका कर दिया है। हालांकि, धमाके की आवाज पहले दिन थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब फिल्म की धमक से थिएटर्स गूंजने लगे हैं।

स्लो ओपनिंग के बाद सलमान (Salman Khan) की फिल्म (KKBKKJ Box Office Collection) ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वीकेंड पर फिल्म ने धुआंधार कमाई कर दबंग खान को ईदी दे डाली है।

सलमान की फिल्म का चला जादू

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान (Salman Khan) खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (KKBKKJ Box Office Collection) की ओपनिंग उम्मीद से काफी फीकी रही। फिल्म की ठंडी ओपनिंग ने सलमान के फैंस को परेशान कर दिया था। लेकिन भाईजान की ईदी को उनके फैंस भला कैसे नकार सकते थे? फैंस ने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को बेशुमार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लुढ़कने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें: मार्केट में दोबारा गदर मचाने आ रही नई Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

तीसरे दिन फिल्म की कमाई कैसी रही?

ईद और वीकेंड की छुट्टी का फिल्म (KKBKKJ Box Office Collection) को काफी फायदा हुआ है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 25 से 27 करोड़ के बीच कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन तीन दिन में करीब 65-68 करोड़ के आस-पास हो गया है। यानी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है।

पहले और दूसरे दिन ऐसी रही फिल्म की कमाई

फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 15।81 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। लेकिन दूसरे दिन थिएटर्स में फिल्म को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरे दिन फिल्म ने 25।75 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया और अब तीसरे दिन की कमाई भी 25-27 करोड़ के बीच बताई जा रही है। ईद वीकेंड पर फिल्म की कमाई शानदार रही, लेकिन अब हर किसी की नजरें मंडे के कलेक्शन पर टिकी है। देखना दिलचस्प होगा कि मंडे को फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का हाल कैसा रहता है।

‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। ये एक मल्टी स्टारर फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अब देखना होगा कि फिल्म का फाइनल कलेक्शन कहां तक पहुंच पाता है और ये कब तक टिकी रहती है। वैसे आपने भाई की फिल्म देखी या नहीं? अगर नहीं, तो देर किस बात की है, जल्दी से टिकट बुक करिए और देख आइए सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.