बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने ग्लैमरस अंदाज और लैविश लाइफस्टइल को लेकर खूब मशहूर हैं. एक्ट्रेस को पार्टीज का बेहद शौक है. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखाई देती हैं और फिर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं. कुछ ऐसा ही फिर से देखने को मिला है और इस बार जाह्नवी कपूर के साथ पार्टी करने वाले इस शख्स के भी खूब चर्चे हो रहे हैं.
जाह्नवी कपूर की कोजी तस्वीरें
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी पार्टी की कुछ तस्वीरों का कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस तस्वीरों में जाह्नवी कपूर अपने एक खास दोस्त के बेहद क्लोज दिखाई दे रही हैं. ऐसे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ये कौन है जिसके साथ जाह्नवी कोजी होती दिखाई दे रही हैं.
स्टार डॉटर्स के साथ ओरहान
बता दें कि जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई दे रहे इस शख्स का नाम है ओरहान (Orhan). ओरहान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तमाम तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. ओरहान का इंस्टाग्राम देखें तो साफ है कि वो स्टार किड्स के काफई अच्छे दोस्त हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना से लेकर अजय देवगन की बेटी नयासा देदगन तक के साथ पार्टी करते ओरहान ने तमाम तस्वीरें शेयर की हुई हैं.
ओरहान के साथ जाह्नवी कपूर का वीडियो
ये पहली बार नहीं हैं जब जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) यूं ओरहान के साथ पार्टी करती दिखाई दी हैं, बल्कि इससे पहले भी जाह्नवी कपूर और ओरहान कई बार साथ में एक दूसरे के साथ बेहद खास अंदाज में दिखाई दे चुके हैं. इससे पहले दोनों का साथ में मुंबई में डांस पार्टी करते एक वीडियो सामने आया था.
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात की जाए तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं उनकी अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ आने वाली है. फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव नजर आने वाले हैं.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.