Himesh Reshamia के पिता का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Himesh Reshamia: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और हिमेश रेशमिया के पिता, विपिन रेशमिया का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले कुछ समय से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे.

हर किसी को उम्मीद थी कि वो जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 18 सितंबर की शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और इस दुनिया से विदा हो गए. Himesh Reshamia अपने पिता को गुरु मानते थे और उनके बेहद करीब थे. पिता के निधन से हिमेश रेशमिया को गहरा सदमा पहुंचा है.

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे विपिन रेशमिया

रिपोर्ट्स के अनुसार, विपिन रेशमिया बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं और बीमारियों का सामना कर रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, यह जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि उन्हें कब अस्पताल में एडमिट किया गया था.

आज होगा अंतिम संस्कार

फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने बताया कि विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को जुहू में किया जाएगा. गुरुवार को ही उनके पार्थिव शरीर को घर लाया जाएगा. वनिता थापर ने कहा, “मुझे इस बात पर अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो हमारे बीच नहीं रहे. हमारा रिश्ता 20 साल पुराना था. वो एक अद्भुत इंसान थे, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था. वो हमेशा म्यूजिक की बारीकियों का ध्यान रखते थे और हिमेश को नई धुनों के बारे में सुझाव देते रहते थे.”

सलमान खान के साथ खास कनेक्शन

विपिन रेशमिया ने सलमान खान की फिल्मों के लिए भी म्यूजिक दिया था. इसी दौरान उनकी मुलाकात हिमेश रेशमिया से हुई और सलमान ने हिमेश को अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का म्यूजिक देने का मौका दिया. इसके बाद से सलमान और हिमेश का गहरा कनेक्शन बन गया.

इंडियन आइडल 12 में Himesh Reshamia ने किया था पिता को याद

इंडियन आइडल 12 के दौरान, हिमेश रेशमिया ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने लता मंगेशकर और किशोर कुमार के साथ एक गाना कंपोज किया था, जो कभी रिलीज नहीं हो पाया. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन आ गया है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.