Girish Kumar Taurani Biography & Networth: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है. हर साल, हजारों युवा एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई में अपनी किस्मत आजमाते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग निराश होकर लौटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो दर्शकों को अपनी पहली झलक से ही दीवाना बनाने में सफल हो जाते हैं.

35 साल के एक एक्टर, जिसकी इंडस्ट्री में एंट्री हुई तो लोगों ने उन्हें चार्मिंग एक्टर कहा. लेकिन इस एक्टर ने सिर्फ 2 फीचर फिल्म और एक शॉर्ट फिल्म कर एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. आज ये एक्टर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर एक सफल बिजनेसमैन बन चुका है. कौन है ये एक्टर क्या आप पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं.

नामी प्रोड्यूसर का है बेटा

ये एक्टर एक नामी प्रोड्यूसर का बेटा है, जिसने साल 2013 में श्रुति हासन के साथ अपनी पहली फिल्म की थी. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि गिरीश कुमार तौरानी हैं, जिन्हें सबसे पहले पर्दे पर फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में देखा गया था.

इस फिल्म का निर्माण गिरीश के पिता, फिल्म निर्माता कुमार तौरानी ने ही किया है. प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. Girish Kumar Taurani लोगों को अपने चार्मिंग रोल से लुभा ले गए. फिल्म का गाना ‘जीने लगा हूं’ लोगों में काफी पसंद किया गया था.

दो और फिल्मों में दिखे Girish Kumar Taurani

‘रमैया वस्तावैया’ के रिलीज होने के तीन साल बाद गिरीश को रोमांटिक ड्रामा ‘लवशुदा’ में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अफसोस की बात है कि 27 साल की उम्र में एक एक्टर के रूप में यह गिरीश की आखिरी फीचर फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी की थी.

2016 में, ‘लवशुदा’ की रिलीज के आसपास, गिरीश ने अपनी बचपन की लवर कृष्णा से शादी कर ली. हालांकि, Girish Kumar Taurani ने शादी को एक साल तक गुप्त रखा और 2017 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका खुलासा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरीश नहीं चाहते थे कि इंडस्ट्री में मैरिड टैग उनके करियर को प्रभावित करे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. हालांकि, बाद में गिरीश ने खुलकर इसका इजहार किया था.

अब एक सफल बिजनेसमैन हैं गिरीश

कुमार तौरानी टी-सीरीज के को-ओनर हैं. 2016 में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा करने के बाद से गिरीश टी-सीरीज में सीओओ जैसे अहम पद पर अपने पापा और चाचा के साथ बिजनेस संभाल रहे हैं. खास बात ये है कि वो कंपनी में करीब 4700 करोड़ रुपये की फिल्म मेकिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक कंपनी के उत्तराधिकारी हैं.

गिरीश अब कैमरे के आगे नहीं बल्कि पीछे से काम करते हैं. पोन्नियिन सेलवन सीरीज और श्रीराम राघवन की थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन में वो शामिल रहे हैं.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.