साउथ सिनेमा के जाने माने स्टार राम चरण इन दिन अपनी फिल्म RRR को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं आपको को बता दें की राम चरण आज किसी परिचय मोहताज नही है.उन्होंने साउथ सिनेमा में एक से बढ़ कर सुपर हिट फिल्में में काम किया है उन्होंने काजल अग्रवाल के साथ मगधीरा फिल्मों से खून नाम कमाया .लेकिन सुपर स्टार राम चरण एक साधारण व्यक्ति के तरह रहते हैं तो वहीं उनकी पत्नी एक आलीशान जिंदगी गुज़ारती हैं
रामचरण और उपासना की स्कूल में हुई दोस्ती.
रामचरण की पत्नी का नाम उपासना है और वे एक दूसरे को क्लास 9 से जानते हैं. और दोनो ने कॉलेज की पढ़ाई लिखाई साथ में ही पूरी की लेकिन रामचरण कॉलेज के बाद विदेश पढ़ने के लिए चले गए तब उपासना कोणी एहसास हुआ के राम के लिए उनके दिल में प्यार है.जब रामचरण विदेश से अपनी पढाई पूरी करके वापस लौटे तो दोनो ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया .काफी लंबे समय से डेट करने के बाद दोनो ने एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने का फैसला किया.और साल2012 में दोनों ने एक दूसरे के संग शादी रचाई.
बड़े बड़े दिग्गजों ने की शादी में शिरकत
आपको बता दे की लोग आज भीं रामचरण और उपासना की शादी को याद करते हैं.और इस शादी में एक से बढ़ कर एक बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.इनकी शादी में साउथ सिनेमा के बड़े चेहरे परभास और भी बाद चेहरों ने शिरकत की थी.
साउथ सुपरस्टार राम चरण की नेटवर्थ 1300 करोड़ तो वहीं उनकी पत्नी 300 करोड़ की मालिक है.उपासना को लक्जरी। लाइफ जीन पसंद है और वह अपने पति राम के साथ आलीशान जिंदगी गुजरती है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.