पत्नी से झगड़े के बाद एक्टर नवाजुद्दीन ने छोड़ा अपना आलीशान घर, अब यहां रहने को मजबूर

कभी अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी इन दिनों अपने घरेलू झगड़े की वजह से सुर्खियों में हैं. यूं तो कुछ साल पहले भी उनकी पत्नी और उनके बीच अनबन तथा झगड़े की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी थीं, परंतु इस बार मामला बहुत गंभीर हो चुका है.

दोनों तरफ के वकील बीच में हैं और नवाज की पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बदले में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के वकीलों ने भी उनकी पत्नी आलिया के बारे में ऐसे तथ्य अदालत में पेश किए हैं जो इस केस को जटिल बन रहे हैं. पिछले दिनों नवाज की पत्नी, उनके वकीलों तथा घर में काम करने वालों का वीडियो भी सोशल मीडिया में आया था. जो रिश्तों में आई कड़वाहट को बयान कर रहा था.

 

कब लौटेंगे घर

आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच नवाजुद्दीन सिद्दिकी कहां, कई लोग यह जानना चाह रहे हैं. मीडिया में आ रही खबरों की माने तो नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपना घर छोड़ दिया है और वह एक होटल में रह रहे हैं. कहा जा रहा है कि नवाज अब तभी घर लौटेंगे, जब उनकी पत्नी तथा परिजनों के बीच विवाद सुलझ जाएगा.

 

इस बीच नवाज के घर की सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी खबरें हैं. घर में वकीलों का आना-जाना लगातार देखा जा रह है. नवाज के हवाले से कुछ खबरों में यह भी बताया गया है कि वह पारिवारिक मामले में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह चाहे मां का पक्ष लें या फिर पत्नी का, दोनों ही स्थिति में उनके बारे में यही कहा जाएगा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

 

 

उल्लेखनीय है कि नवाज ने कुछ समय पहले ही मुंबई के यारी रोड वर्सोवा में अपने सपनों का घर, बंगला बनवाया था और अपने पिता के नाम पर उसे नवाब नाम दिया था. छह बेडरूम, दो बड़े हॉल और दो बड़े लॉन वाला यह घर नवाज ने खुद अपनी देखरेख में बनवाया था.

उन्होंने कहा था कि इस घर का एक-एक इंच मैंने अपने हिसाब से बनवाया है. अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई दीवार भी अगर खड़ी कर दी गई, तो उसे मैंने गिरवा दिया. इसे बनवाने में मेरे भाई ने भी बहुत मदद की. अब कहा जा रहा कि नवाज ने अपने वकीलों से पूरा मामला सुलझाने को कहा है. तभी वह अपने इस घर में लौटेंगे.