Placeholder canvas

BPSC 68th परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, 281 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

बिहार में 68वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से BPSC 68th Exam 2022 के लिए आवेदन फॉर्म अब 30 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. ऐसे में जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो BPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 68वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2022 से शुरू है. इसमें आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 दिसंबर 2022 को बंद होने वाली थी.

अब 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

 

 

BPSC 68th Application ऐसे अप्लाई करें

स्टेप 1- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification वाले फोल्डर में जाएं.

स्टेप 3- इसके बाद BPSC 68th Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर जाएं.

 

स्टेप 4- अब Apply Online के लिंक पर जाएं.

स्टेप 5- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Bihar 68th Exam online Application यहां डायरेक्ट अप्लाई करें.

 

 

इसमें आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है. ऐसे में जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस के तौर पर 600 रुपये जमा करें.

वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. जबकि बिहार की रहने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये फीस निर्धारित है.

वैकेंसी डिटेल्स
बिहार 68वीं परीक्षा के माध्यम से इस साल कुल 281 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 129 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा ओबीसी के 39 पदों पर, E OBC के 38 पद, ओबीसी महिला के 05 पदों पर, EWS 25 पदों पर, एससी के 39 पदों पर और एसटी के 04 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.