Placeholder canvas

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां पर देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 का रिजल्ट (UP Police SI Exam Result Declared) जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी पुलिस एसआई (UP Police SI Recruitment 2021-22) परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB SI Bharti 2021) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppbpb.gov.in

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के नतीजे सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर – II पदों के लिए जारी किए गए हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच तीन चरणों में 92 केंद्रों पर हुआ था

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.

यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘UP Police SI Result 2021’. इस पर क्लिक करें.

इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो पर आपको रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिखेगी.

यहां से अपना रोल नंबर चेक करें और चाहें तो इसकी हार्डकॉपी भी निकालकर रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगी.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9534 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन 01 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे और 15 जून 2021 तक चले थे.