Placeholder canvas

Rajasthan Police Bharti 2022: राजस्थान में भर्ती, वेतन 40 हजार से 60 रुपये प्रति माह

Rajasthan Police Bharti 2022 : कार्यालय निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरु नगर, जयपुर ने जूनियर साइबर फॉरेंसिक सलाहाकार- ग्रेड फर्स्ट व ग्रेड सेकेंड के दो पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि ये भर्ती पहले निकाली गई थी लेकिन इस बार इसका संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। कॉन्ट्रेक्ट की अवधि एक साल होगी।

पद व योग्यता
जूनियर साइबर फॉरेंसिक कंसल्टेंट ग्रेड फर्स्ट – 1 पद
सैलरी – 60000 रुपये प्रति माह
योग्यता – बीई या बीटेक या एमसीए (आईटी/ कंप्यूटर साइंस/ ईसी)
सायबर सिक्योरिटी या सायबर फॉरेंसिक में कम से कम पांच साल का अनुभव।

जूनियर साइबर फॉरेंसिक कंसल्टेंट ग्रेड सेकेंड – 1
सैलरी – 40000 रुपये प्रति माह
योग्यता – बीई या बीटेक या एमसीए (आईटी/ कंप्यूटर साइंस/ ईसी)
सायबर सिक्योरिटी या सायबर फॉरेंसिक में कम से कम पांच साल का अनुभव।

उपरोक्त पदों के लिए सायबर फॉरेंसिक टूल्स या एससीई/ सीएचएफआई /जीसीएफए/सीएफसीई/सीएसएफए/सीसीएफपी/सीडीएफपी या समकक्ष सर्टिफिकेट माने जाएंगे।

और अधिक जानकारी के लिए rpa.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर 14 जून तक ccpwcrpa@rajpolice.in पर ईमेल करना होगा।
ईमेल के अलावा आवेदन पत्र भरकर डाक से भी भेजा सकता है – पता है – कार्यालय, प्रशिक्षण शाखा, राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरु नगर, जयपुर, पिन कोड – 302016