Placeholder canvas

पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 27 सितंबर को सामान्य हिन्दी का पेपर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 की मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में 27, 28 व 29 सितंबर और एक अक्तूबर को दो पालियों 9:30 से 12:30 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कराई जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नियत समय पर आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। यूपीपीएससी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहें जिससे कि एडमिट कार्ड समय पर मिल सकें।

यूपीपीएससी की ओर जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 27 सितंबर को पहली पाली में सामान्य हिन्दी व दूसरी पाली में निबंध, 28 सितंबर को क्रमश: सामान्य अध्ययन प्रथम व द्वितीय, 29 सितंबर को क्रमश: सामान्य अध्ययन तृतीय व चतुर्थ प्रश्नपत्र जबकि एक अक्तूबर को पहली व दूसरी पाली में क्रमश: ऐच्छिक विषय पेपर वन व पेपर टू होगा। 27 जुलाई को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 384 रिक्त पदों के सापेक्ष 5964 अभ्यर्थियों को घोषित किया गया था।

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 को हुआ था। लगभग 384 पदों के लिए 6,03,536 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।