Placeholder canvas

भर्ती 2022: 10वीं, 12वीं पास के लिए सेना में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इस तरह करें आवेदन

Indian Army Bharti 2022: भारतीय सेना ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप, रुड़की में ग्रुप सी एवं ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर में लेवल 1 एवं लेवल 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा. आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है. खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार भी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती अभियान के माध्यम से बीईजी रुड़की में ग्रुप सी के 36 एवं जीआरसी जबलपुर में लेवल 1 एवं लेवल 2 के कुल 14 पद भरे जाएंगे. जिसमें लोअर डिविजन क्लर्क, वॉचमैन वाचमैन, बार्बर, रेंज चौकीदार, सफाईवाला, टेलर, स्टोर कीपर एवं कुक के पद शामिल हैं.

कैसे करें आवेदन

बीईजी सेंटर रुड़की के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा आवेदन पत्र भर्ती के नोटिफिकेशन में भी उपलब्ध है. जिसकी डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की जा रही है. निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर एवं सभी अनिवार्य दस्तावेज संलग्न कर उम्मीदवारों को, ‘द कमांडेंट, बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखण्ड’ के पते पर फॉर्म को भेजना होगा.