इस राज्य के सीएम का ऐलान, ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाएंगे सरकारी टीचर

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूल के टीचर ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर (Singapore) जाएंगे. 6-10 फरवरी तक सिंगापुर में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों की ट्रेनिंग होगी. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने की गारंटी देकर आई थी. इस सिलसिले में हम दिन-रात एक करके मेहनत कर रहे हैं. सबसे पहले हमने सरकारी स्कूलों में पीटीएम किए ताकि सरकारी स्कूल के शिक्षकों और बच्चे के माता-पिता के बीच की दूरी खत्म हो. उनके बीच में एक तालमेल बने.

पंजाब में चलेगा ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ प्रोग्राम

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बच्चा स्कूल में कैसे प्रदर्शन कर रहा है ये बच्चे के अभिभावकों को पता होना चाहिए और बच्चा स्कूल के बाद क्या एक्टिविटी करता है ये टीचर्स को पता होना चाहिए. सरकारी स्कूलों में पीटीएम कराने की हर तरफ तारीफ हुई. चारों तरफ लोगों ने इसको सराहा. अब हम स्कूल ऑफ एमिनेंस लेकर आ रहे हैं ताकि बच्चे का माइंड किस तरफ जा रहा है, बच्चे की रुचि क्या है, उसकी दिलचस्पी किस क्षेत्र में है, ये पता किया जा सके और फिर उसको उसी क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाए. इससे वह अपने मनपंसद करियर का चुनाव कर सकेगा.

विदेश में होगी टीचर्स की ट्रेनिंग

पंजाब के सीएम ने कहा कि टीचर देश का भविष्य होते हैं, इसीलिए उनको नेशन बिल्डर कहा जाता है. कौम का निर्माता कहा जाता है. जब हम चुनाव के लिए पंजाब में अभियान चला रहे थे तब हमने कहा था कि हम सरकारी स्कूल के हेडमास्टर्स को, प्रिंसिंपल्स को विदेश में ले जाएंगे और वहां से ट्रेनिंग दिलवाकर लाएंगे ताकि वो पंजाब आकर बच्चों को उसी तरह पढ़ाएं और बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएं.

सिंगापुर में होगी ट्रेनिंग

उन्होंने आगे कहा कि इसी सिलसिले में हमारा पहला बैच यानी 36 प्रिसिंपल्स का बैच सिंगापुर जा रहा है. ये लोग 4 फरवरी को यहां से जाएंगे. 6-10 फरवरी तक उनका प्रोफेशनल टीचिंग सेमिनार होगा. 11 फरवरी को वो पंजाब वापस आ जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि सिंगापुर का उनका अनुभव ना सिर्फ उनके साथी टीचरों के लिए, बल्कि स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद होगा.