IMG 08052022 164337 800 x 400 pixel
IMG 08052022 164337 800 x 400 pixel

आज के समय में लगभग हम सभी के पास एक स्मार्टफोन होता है. अगर आपका स्मार्टफोन थोड़ा पुराना हो गया है या आप एक नए फोन की तलाश कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है. वीवो (Vivo) इसी महीने भारत (India) में एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y75 4G लॉन्च करने जा रहा है. आइए इस फोन के फीचर्स (Features) और इसकी लॉन्च डेट (Launch Date) के बारे में जानते हैं..

इस दिन लॉन्च हो रहा Vivo Y75 4G
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो (Vivo) का नया 4G स्मार्टफोन, Vivo Y75 4G 22 मई को लॉन्च हो सकता है. जहां आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, वहीं की एक मीडिया रिपोर्ट का यह दावा है कि इस फोन की लॉन्च डेट (Launch Date) 22 मई है. आपको बता दें कि वीवो इस स्मार्टफोन का 5G मॉडल पहले ही लॉन्च कर चुका है.

Vivo Y75 4G का डिस्प्ले और स्टोरेज
वीवो के इस नए 4G स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की तरफ से तो कुछ नहीं पता चला है लेकिन 91Mobiles की एक रिपोर्ट के जरिए इसके फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के हिसाब से Vivo Y75 4G 6.44-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है. मीडियाटेक हेलिओ G96 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाले इस 4G फोन में आपको 8GB तक RAM और 128GB तक का इंटर्नल स्टोरेज मिल सकता है.

Vivo Y75 4G का कैमरा और बाकी फीचर्स
Vivo Y75 4G में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का थर्ड सेंसर शामिल हो सकता है. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए ये फोन 44MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है. ये फोन 4,020mAh की बैटरी और 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.