Kulhad Business Idea : अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आपको लंबे चौड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 5 हजार रुपए लगाकर आसानी से यह कारोबार शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की. जैसा की सभी जानते हैं कि देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग चुका है. ऐसे में पहले सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाले गिलास और कप का चलन था. लेकिन अब इस पर पाबंदी लगने के बाद दूसरे विकल्पों की तलाश शुरू हो गई है.
Kulhad Business Idea : फायदे का सौदा है कुल्हड़
ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने के बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार मुद्रा लोन योजना के तहत आर्थिक मदद भी कर रही है.
जैसा की आपने देखा ही होगा कि हर गली, नुक्कड़ पर चाय की दुकानें होती हैं और यहां कुल्हड़ वाली चाय की मांग बनी रहती है. ऐसे में आप कुल्हड़ बनाकर इन्हें बेचना शुर कर सकते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने से रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, एयरपोर्ट और मॉल में भी कुल्हड़ की डिमांड बढ़ने लगी है.
Kulhad Business Idea : सरकार दे रही बढ़ावा
सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है. जिसकी मदद से आसानी से कुल्हाड़ बना सकते हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे.
इसके साथ ही सरकार इन कुल्ह़ड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदती भी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने भी 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया. ऐसे में कुल्हड़ की मांग में इजाफे का फायदा उठाया जा सकता है.
Kulhad Business Idea : बेहद कम लगता है कच्चा माल
कच्चे माल की बात की जाए तो कुल्हड बनाने में अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का उपयोग किया जाता है. इसे किसी नदी या फिर तालाब के आस-पास से ले सकते हैं. दूसरा कच्चा माल सांचा होता है. आप जिस भी आकार का कुल्हड़ बनाना चाहते हैं आप उस आकार के हिसाब से सांचे को बाजार से खरीद सकते हैं.
एक बार कुल्हड़ बन जाने के बाद इसे मजबूत करने के लिए इसे पकाना होता है. इसके लिए एक बड़े आकार की भट्टी की जरूरत होती है. भट्टी का निर्माण करने के बाद आप इस में बनी हुई कुल्लड़ को पका सकते हैं. इसके बाद आप इसे बाजार में बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें : अगर लोन पर खरीदी कार हो जाए चोरी, क्या भी तब भी देनी होगी पूरी EMI? जानिए बड़े काम की जानकारी
Kulhad Business Idea : होगी मोटी कमाई
चाय का कुल्हड़ किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी बेहद सुरक्षित माना जाता है. मौजूदा रेट की बात करें तो चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है.
इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है. मांग बढ़ने पर इससे अच्छे रेट की भी संभावना है. अभी सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने के बाद इसके दाम और बढ़ सकते हैं.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.